नज़्म - ग़ज़ल कहने वाले हैं लब सिल के बैठे जो आये थे सुनने; समां बांधते हैं

सुना है सनम की कमर ही नहीं है
न जाने वो लहंगा कहां बांधते हैं

ग़ज़ल कहने वाले हैं लब सिल के बैठे
जो आये थे सुनने; समां बांधते हैं

चलो उन मुसाफ़िरों को साथ ले लो
जो गठरी में आह-ओ-फ़ुगां बांधते हैं

तुम नाहक मेरे स्वप्न रोके खड़े हो
कहीं रस्सियों से धुआं बांधते हैं ?


सुना है सनम की कमर ही नहीं है
न जाने वो लहंगाबांधहैंजज०

(फ़ुगां = दुहाई)
(आब-ए-रवां = बहता पानी)

टिप्पणियाँ

Advertisement

Contact Us

भेजें