खुद की जिंदगी बचाना गलत नही होता : सावन


 कुछ चलता है हमारे जेहन में 

जो हमें सोने नहीं देता, 

कुछ अच्छा सोचने नही देता

करवट बदलते गुजर जाती है रात,

पिछली कई रातों की तरह और

नींद इस रात को भी नसीब नहीं होता।

हमारे चाहने से जो सुलझ जाती बात,

तो ये बुरा हालात ऐसे खींचता नहीं होता।

रिश्तों की अहमियत जो समझता है,

जो समझता है प्रेम की वियोग की पीड़ा

वो इंसान ऐसे किसी दूसरे को रोने नहीं देता

सावन ! तुमने ये जो भी एहसास बनाए है 

जिंदगी में किसी के साथ गुजर के बनाए है

जो इतना प्यार बिना साथ गुजारे कर ले

उस इंसान का प्यार कभी फरेब नही होता

लड़ रहा हूं, अपनी जिंदगी और प्यार बचाने के वास्ते

कभी कभी सामने वाले लगता है गलत है ये

पर मेरी नजर से देखो खुद को बचाना गुनाह या गलत नही होता



सावन

टिप्पणियाँ

Advertisement

Contact Us

भेजें