Pubg ban in india - इंडिया में pubg बैन


29 जून 2020 के भारत सरकार के द्वारा बैन किये गए 59 एप्प्स के बाद कयास लगाए जा रहे थे की PUBG के ban  होने का, जो भारतीय सरकार द्वारा 02\09\2020 को फिर से pubg समेत 118 एप्प्स को ban कर दिया गया 

pubg को 20 दिसंबर 2017 को लांच किया गया था।  इसके official publisher tancent games था। 
भारत सरकार द्वारा ये कदम डोकलाम सीमा विवाद  के बाद उठाया गया है, इन एप्प्स पे यूजर के डाटा लीक या साझा करने का संदेह है, चुकी हर एक एप्प्स के प्राइवेसी और पालिसी के अंतर्गत उनके यूजर  का डाटा कंपनी अपने  पास रखती है, और इसी डाटा के लीक अथवा साझा करने  आरोप में इन ऍप्स को सरकार द्वारा बन किया गया है। 

after ban this apps ऍप्स के बैन होने के बाद इन सारे एप्प्स को google द्वारा इंडिया के google play store  से हटा दिया जाएगा। 

वैसे चीन के डॉकलम विवाद के बाद भारत सरकार का  रुख चीन की आईटी सेक्टर की कंपनी के प्रति थोड़ा भी नरम होता नहीं दिख रहा है, ये एक सन्देश है देश का चीन  के लिए वो भारत से उलझ के अपने ही पैरो पे कुल्हाड़ी मार रहा है 

टिप्पणियाँ

Advertisement

Contact Us

भेजें