कुछ सबक बाकी है मेरी जिंदगी में : सावन

 

कुछ सबक बाकी है ज़िंदगी में मेरे 

कुछ को, कुछ लोगो ने सीखा दिया,

हम करते रहे वफ़ा की उम्मीद उनसे

उन्होने अपना भी इरादा जता दिया,

वो कहते है की वो है मेरे सबसे अजीज़ पर,

उनके इरादों ने हमें गैरा बता दिया,

की हमराज बनने चले थे वो मेरे ,

पर जब बात आई अपने राज बताने की

तो उन्होने एक सबक हमको सीखा दिया,

उन्होंने अपने राज से कोई पर्दा हटाया नहीं, 

पर उन्होंने, हमें ही अपनी कहानी से हटा दिया,


🖋️ सावन

टिप्पणियाँ

Advertisement

Contact Us

भेजें