दुनियां बड़ी है मैं उसमें कहीं खो जाऊंगा : सावन
वो आवाज़ मेरे लिए होगा तो मैं आऊंगा
वर्ना दुनिया बड़ी है मैं उसमें खो जाऊंगा
यादों की झरोखे में ये याद भी समेटे जाऊंगा
कुछ पल साथ चला था तेरे ये कभी नहीं भूल पाऊंगा
बुरे हालात से जूझ रहा, वादा है चाहे कुछ भी हो मेरा,
जो तू खुश है मेरे से दूर रह के, तुझे परेशान नहीं करूंगा
मैं तन्हा करूंगा इंतज़ार, तेरे वापस लौट आने का
वर्ना दुनिया बड़ी है, उसमें मै कहीं खो जाऊंगा।
टिप्पणियाँ