सब ठीक है : सावन
चल रहें है साथ तो समझो की सब ठीक है,
दिख रहे है, हम जो तुम्हारे सामने तो सब ठीक है,
गर जो सांस लेना ही है सब ठीक होना तो हम ठीक है
किसी तरह जिंदगी को जी रहे है तो ठीक ही है
आंसुओ से भरी आंखे लिए भी हम ठीक है
उम्मीदों को टूटता देख रहे और हम ठीक ही तो है
मेरे मुस्कुराते चेहरे देख सब सोचते है हम ठीक है
हम ठीक है सब के लिए हम ठीक है दुनिया के लिए,
हकीकत ये है की हम बस दिखावे के लिए ही ठीक है
टिप्पणियाँ